डॉ. रामदास म्हाळूजी आव्हाड

Our Mentor

डॉ. रामदास म्हाळूजी आव्हाड

डॉ.रामदास म्हाळूजी आव्हाड ने अपने बहुमुखी व्यक्तित्व एवं आयुर्वेद के गहन ज्ञान से इस क्षेत्र में अत्यंत प्रतिष्ठित स्थान प्राप्त किया है। आयुर्वेद से संबद्ध पैंतीस वर्षों के अपने सुदीर्घ अनुभव -काल में  इन्होंने एक सुयोग्य चिकित्सक के अतिरिक्त एक कुशल प्रशासक ,प्रबंधक, सफल लेखक और मार्ग -दर्शक के रूप में भी ख्याति अर्जित की है । आयुर्वेद से प्रचार- प्रसार में सुविज्ञ वक्ता के रूप में तथा विभिन्न सम्मेलनों, कार्य-शालाओं और सेमिनारों आदि के कुशल आयोजक के रूप में भी इनका नाम सुपरिचित है।

रोगियों को नि:शुल्क चिकित्सा-सेवा देना, इसी प्रकार की संस्थाओं और सामाजिक कार्यों से जुड़े रहना इनकी सहृदयता तथा सेवा-भावना का परिचायक है। इन्हें अनेक अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया जिनसे आयुर्वेद के प्रति इनकी निष्ठा और सुयोग्यता स्वयं – सिद्ध है। हमें आशा ही नहीं, पूर्ण विश्वास है कि इनका बहु-आयामी नेतृत्व हमारे लिए आयुर्वेद के क्षेत्र में विशिष्ट सेवाएं प्रदान करने के प्रशस्त- पर पर अग्रसर होने के लिए निरंतर प्रेरक एवं मार्गदर्शक सिद्ध होगा

  • आयुर्वेद के सभी पहलुओं में 35 वर्षों का पूर्ण रूप से यशस्वी रुग्णानुभव।
  • पुरुष – महिला वंध्यत्व, जोड़ों और रीढ़ की हड्डी के पुनर्जनन में सुपर स्पेशलाइजेशन के साथ नैदानिक अभ्यास ।
  • आयुर्वेद संशोधन के साथ विभिन्न प्रकार के रोगों में सफल चिकित्सा
  • अत्यधिक प्रभावी प्रशासनिक कौशल्य, प्रबंधन, संपूर्णता के साथ दूरदर्शी नेतृत्व गुण।
  • आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 100 से अधिक विभिन्न

सम्मेलनों में व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया गया।

  • ५० से अधिक विविध राष्ट्रीय सेमिनार, कार्यशालाओं का यशस्वी आयोजन.
  • श्री. साई संस्थान के श्री. साईनाथ हॉस्पिटल आयुर्वेद विभाग में पिछले २१ वर्षों से हर गुरुवार निशुल्क रुग्णसेवा.

पुरस्कार

पद

सहभाग

प्रकाशन

हॉस्पिटल १: धन्वंतरी आयुर्वेदिक सुपर स्पेशालिटी पंचकर्म हॉस्पिटल व वंध्यत्व निवारण केंद्र, सुरज कॉम्प्लेक्स, संभाजी महाराज चौक, कोपरगाव, जि. अहमदनगर.

हॉस्पिटल २: 3 रा मजला, साई स्क्वेअर कॉम्प्लेक्स, सुयश हॉस्पिटल के पास, तिडके कॉलनी, महामार्ग, नाशिक. 

विशेष चिकित्सा

सामाजिक कार्य

Scroll to Top